Senior Congress leader Salman Khurshid has made a big statement criticizing his own party and said that in the situation of Congress, there is no possibility of winning Maharashtra and Haryana elections. The party is going through a period of struggle and cannot decide its future. He said that our biggest problem is that our leader (Rahul Gandhi) left us.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी ही पार्टी की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो स्थिति है, उसमें महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव जीतने की संभावना नहीं है। पार्टी संघर्ष के दौर से गुजर रही है और अपना भविष्य तक तय नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या यही है कि हमारे नेता(राहुल गांधी) हमें छोड़ कर चले गए।
#RahulGandhi #SalmanKhurshid #Congress #MaharashtraElection