The second Test match of the three-match Test series between Team India and South Africa will be played at the Maharashtra Cricket Association Cricket Stadium in Pune. In the last match, the Indian team had won unilaterally against the Proteas team on the basis of a great game of bowlers and batsmen. The Indian team can record 11 consecutive home series wins. Actually, since 2013, the Indian team has been winning the Test series at home. India defeated Australia in the Test series in the year 2013 and since then it has won 10 consecutive Test series at home.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार खेल के दम पर प्रोटियाज टीम के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी।भारतीय टीम लगातार 11 घरेलू सीरीज जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। दरअसल, साल 2013 से भारतीय टीम लगातार अपने घर पर टेस्ट सीरीज जीत रही है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को साल 2013 में टेस्ट सीरीज में हराया था और इसके बाद से लगातार 10 टेस्ट सीरीज अपने घर में जीत चुका है।
#IndiavsSouthAfrica #2ndTest #PuneTest #ViratKohli #Fafduplesis