bjp leader and former student union president shot dead in basti
बस्ती। यूपी के जिले में बीजेपी नेता और छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कबीर तिवारी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। इलाज के लिए ले जाते समय कबीर की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ए क हमलावर को पकड़ लिया है। उसके पास से असलहा भी बरामद हुआ है।