Voting will be held on October 21 on 90 assembly seats in Haryana. Before voting, all political parties are trying their own bets. Be it well-educated youth or career is the craze of politics in everyone. Call it the craze of politics, leaving a job of one crore rupees, Naukam Chaudhary has contested from Punhana Assembly seat, one of the most backward areas of Haryana. Nausham says that she has returned to India to develop her district from abroad.
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वोटिंग से पहले, सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दांव आजमा रहे हैं।पढ़े-लिखे युवा हों या नौकरी पेशा हर किसी में राजनीति का क्रेज है। हरियाणा में इस विधानसभा चुनाव में खिलाड़ी से लेकर विदेश में नौकरी करने वाले तक चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव में दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर लेक्चरर, विदेश में नौकरी करने वाले और टीवी स्टार तक अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसे राजनीति का क्रेज ही कहिए कि एक करोड़ रुपए की नौकरी छोड़कर नौक्षम चौधरी हरियाणा के सबसे पिछड़े इलाके में से एक पुन्हाना विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी हैं। नौक्षम का कहना है कि वह विदेश से अपने जिले के विकास के लिए भारत लौटी हैं।
#HaryanaElection2019 #NaukshamChaudhary #Punhana #PunhanaCandidate