Kagiso Rabada strikes in his first over this session and sent back Mayank Agarwal to Pavillion. Faf Du Plessis took another Superb catch in the slip cordon. Again, This was fuller and outside off Stump ball, Agarwal went forward and goes with hard hands, the outside edge flies quickly at an awkward height. Somehow, Du Plessis managed to catch it.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल ने 108 रनों की शानदार पारी खेली. मयंक अग्रवाल ने 195 गेंदों का सामना करते हुए कुल 16 चौके और दो छक्के भी लगाए. कगिसो रबाडा की एक गुड लेंथ डिलीवरी पर मयंक अग्रवाल स्लिप में गैप ढूंढना चाह रहे थे. मगर, गेंद ने बल्ले का बाहिरी किनारा लिया. और सीधे फर्स्ट स्लिप में मौजूद फाफ डू प्लेसिस के हाथों में चली गयी. फाफ डू प्लेसिस के लिए ये कैच उतना मुश्किल नहीं था. क्योंकि इससे पहले पुजारा का भी उन्होंने कैच कुछ इसी तरह लिया था. इस तरह कगिसो रबाडा ने तीसरा विकेट अपने नाम किया.
#MayankAgarwal #KagisoRabada #INDvsSA #PuneTest