बागी, बागी 2 और वॉर जैसी फिल्मों के बाद टाइगर श्रॉफ की इमेज एक्शन हीरो की बन गई है। लोग उनकी फिल्मों में एक्शन दृश्यों का इंतजार करते हैं।
टाइगर की फिल्मों में एक्शन का स्तर फिल्म दर फिल्म बढ़ता जा रहा है। एक्शन डायरेक्टर्स अब दिमाग पर जोर लगा कर टाइगर के लिए एक्शन सीन सोचते हैं क्योंकि जैसा वे सोचते हैं टाइगर कर दिखाते हैं।