mentally disabled man found in singer sartaj video album who lost before some months
गुरदासपुरः पिछले कई महीने से गायब युवक एक गाने के वीडियो एल्बम के जरिए परिजनों को मिला। अब आप सोच रहे होंगे भला ऐसा कैसे हो सकता है। दरअसल, इस घटना को जिसने भी सुना उनको एक पल के लिए विश्वास करना मुश्किल था। लेकिन यह सच्चाई है कि पिछले कई महीने से गायब मंदबुद्धि युवक परिजनों को मिल गया।