इंदौर. शुक्रवार सुबह सेंट्रल इंडिया की पहली कार्गो फ्लाइट ने इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड किया। स्पाइस जेट का कार्गो विमान दिल्ली से इंदौर पहुंचा था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वॉटर सेल्यूट के साथ विमान का स्वागत किया। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार फिलहाल 15 दिन के लिए प्रयोगिक तौर पर इस फ्लाइट को प्रारंभ किया गया है।