In the second term of the Modi government, for the first time, any Rashtriya Swayamsevak Sangh's affiliate came out on the road. Swadeshi Jagran Manch, an organization associated with the Union working in the economic sector, has opposed India's involvement in the process of proposed free trade agreement between 16 countries. The forum has decided to campaign against this against the country.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कोई सहयोगी संगठन मुखर होकर सड़क पर उतरा। आर्थिक क्षेत्र में काम करने वाले संघ से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने 16 देशों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते की प्रक्रिया में भारत के शामिल होने का विरोध किया है। इसके खिलाफ मंच ने देशभर में अभियान चलाने का निर्णय लिया है।