India vs South Africa, 2nd Test Highlights : Team India win by an innings and 137 runs | वनइंडिया

Views 673

Umesh Yadav and Ravindra Jadeja took three wickets apiece as India consigned South Africa to a record innings-and-137-run defeat on day four in Pune to wrap up the Test series with one match to play. Virat Kohli enforced the follow-on at the start of the penultimate day after the Proteas were bowled out for 275 in their first innings on Saturday in reply to 601-5 declared.

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टेस्ट सीरिज पर कब्जा जमा लिया है. जी हाँ, कोहली की अगुवाई में भारत ने साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रनों के अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरिज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है. आपको बता दें, घरेलू मैदान पर भारत की ये लगातार 11वीं सीरिज जीत है. इस जीत के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में नए अध्याय की शुरुआत भी हो गई है. पुणे टेस्ट से पहले 2013 से अब तक भारत ने 30 टेस्ट मैच घर में खेले हैं, जिसमें भारत ने 25 मुकाबलों में जीत हासिल की है. 5 मुकाबले ड्रा रहे हैं. जबकि एक मैच में भारत को हार मिली है. साथ ही बतौर कप्तान विराट कोहली की ये 30वीं जीत है.

#TeamIndia #INDvsSA #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS