Karva Chauth is one of the most important festivals for the Hindu married women. It is celebrated on the Chaturthi Tithi of Kartik month. This year, the festival of Karva Chauth will be celebrated on Thursday, October 17, 2019. In this Video we will tell you the Pujan Vidhi Of Karwa Chauth Vrat.
इस साल करवाचौथ 17 अक्टूबर (गुरुवार) को पड़ रहा है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद देखने के बाद अपना व्रत तोड़ती हैं. माना जाता है कि इस दिन अगर सुहागिन स्त्रियां उपवास रखें तो उनके पति की उम्र लंबी होती है और उनका गृहस्थ जीवन सुखी रहता है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे करवा चौथ व्रत के पूजन की संपूर्ण विधि।
#Karwachauthvrat #Vratpujanvidhi #Karwachauth2019