बॉलीवुड डेस्क. ऐश्वर्या राय बच्चन सोमवार को मेलफिसेंट मिस्ट्रेस ऑफ ईविल के ट्रेलर लॉन्च की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचीं। जहां उनके साथ डिजनी इंडिया के बिक्रम दुग्गल भी मौजूद थे। बिक्रम ने बताया कि फिल्म के हिन्दी वर्जन में एंजेलिना जोली की आवाज ऐश्वर्या बनी हैं। जब हमने हिन्दी वर्जन के बारे में सोचा था तो ऐश्वर्या के अलावा कोई परफैक्ट वॉइस मिली ही नहीं। इस दौरान ऐश्वर्या ने भी आराध्या, अपकमिंग मूवी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। मेलफिसेंट 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।