All the fasts and festivals are special for the honeymooners, but the fast of Karva Chauth is most special. She observes this fast for her husband's long life. This fast is very important for newly married women. Many women keep this fast even before marriage, but the first Karva Chauth after marriage brings a different feeling for them.
सुहागनों के लिए सभी व्रत और त्योहार खास होते हैं, लेकिन करवा चौथ का व्रत सबसे खास होता है। ये व्रत वे अपनी पति की लंबी उम्र की कामने के लिए रखती हैं। नवविवाहित औरतों के लिए ये व्रत काफी अहम होता है।वैसे तो कई औरतें शादी से पहले भी ये व्रत रखती हैं, लेकिन शादी के बाद का पहला करवा चौथ उनके लिए अलग ही अहसास लेकर आता है।
#Karwachauthvrat2019 #Marriedwomen #Firstkarwachauth