बॉलीवुड डेस्क.10 अक्टूबर को 65 साल की हुईं रेखा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किसी इंटरव्यू का वीडियो है जिसमें एंकर की गुजारिश पर रेखा एक गाना गाती हैं। गाने से पहले वह कहती हैं पता नहीं मैं सुर में गाऊंगी या नहीं और फिर गाना शुरू करती हैं। गाने के बोल हैं-'मुझे तुम नजर से गिरा न सकोगे'। यह वीडियो कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह वीडियो 1986 का है।