Finance Minister Nirmala Sitharaman responds to husband's critique.
Sitharaman said that all the key reforms such as Goods and Services Tax, Insolvency and Bankruptcy Code and Aadhaar had taken place in the past five years. Parakala Prabhakar said the BJP should adopt the P.V. Narasimha Rao-Manmohan Singh economic model to boost the flagging economy.
मोदी सरकार की आर्थिक नीति की आलोचना करने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पति को जवाब दिया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 से 2019 के बीच मूलभूत सुधार हुए हैं। सरकार ने आर्थिक सुधार के लिए बड़े कदम उठाए हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी कांग्रेस के जमाने में नहीं हो पाया। बीजेपी सरकार ने इसे लागू किया। आईबीसी और आधार को बढ़ाया गया। उज्ज्वला योजना से आठ करोड़ महिलाओं के घरों तक सिलेंडर पहुंचा। इस साल बजट के बाद टैक्स रिफॉर्म किया गया। वहीं बिजनेस में आसानी से लिए कदम उठाए गए हैं।
#NirmalaSitharaman #ParakalaPrabhakar #IndianEconomyslowdown