आयरलैंड. 'यहां काफी अंधेरा है, मुझे बाहर निकालो ...' कब्र में से आ रही यह आवाज सुनकर अंतिम संस्कार में शामिल लोग हैरत में पड़ गए। आवाज फिर आती है, 'वहां कोई पादरी है? मैं सुन सकता हूं। यह शय है। मैं बॉक्स में हूं।' आवाज जारी रहती है और मृत शख्स गाते हुए कहता है, 'हलो ... मैं सिर्फ गुडबाय कहना चाहता हूं।'