कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को निराशा हाथ लगी और टीम को इस बार भी जीत नहीं मिल पाई. अपने से निचली रैंकिंग वाली बांग्लादेशी टीम के खिलाफ भारत को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. एक वक्त हार के करीब दिख रही भारतीय टीम ने 89वें मिनट में गोल कर मैच ड्रॉ करवाया. दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिला है.