सवाई माधोपुर. रणथंभाैर में टैरेटरी काे लेकर बाघाें का ‘रण’ थम नहीं रहा। साेमवार सुबह बाघिन टी-26 की संतान बाघ टी-57 अाैर टी-58 में झगड़ा हाे गया। माना जा रहा है कि काफी देर तक चले सीधे मुकाबले में दाेनाें बाघ घायल हुए अाैर पीछे हट गए। हालांकि, दावा यह भी किया जा रहा है कि बाघिन नूर टी-39 काे लेकर दाेनाें बाघ भिड़े। बहरहाल, विशेषज्ञाें का मानना है कि दोनों बाघाें की उम्र लगभग 9 साल है, ऐसे में यह लड़ाई अभी समाप्त नहीं मानी जा सकती है। विभाग के अधिकारी दोनों बाघों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।