Pro Kabaddi League 2019, Semi-final 2: Bengal Warriors v U Mumba | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

Views 32

Semi-final 2 at the EKA Arena by TransStadia in on Wednesday (October 16) will see Bengal Warriors take on U Mumba with a spot in the Pro Kabaddi League 2019 finale on the line.All the Bengal Warriors players will be well-rested and ready ahead of the clash after a week's break between their last league-stage match and the semi-final. U Mumba, though, will have positive momentum on their side after outdoing Haryana Steelers convincingly in Eliminator 2.

प्रो कबड्डी लीग-2019 में 16 अक्टूबर को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा के बीच खेला जाना है। ये मैच अहमदाबाद के एका एरीना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेला जाएगा।इस सीजन कैसा रहा रिकॉर्ड: अंकतालिका पर नजर डालें, तो बंगाल ने 22 में से 14 मैच जीते हैं। इस दौरान उनसे सिर्फ 5 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा। वहीं मुंबई ने 22 मे से 13 लीग मैच जीते थे, एलिमिनेटर-2 में इस टीम ने हरियाणा स्टीलर्स को कड़े मुकाबले में 46-38 से हरा दिया था।हरियाणा के विकास कंडोला ने सुपर ट्रांस्टेडिया स्थित ईका स्टेडियम में खेले गए मैच में हरियाणा के लिए सुपर-10 भी मारा लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।इस जीत ने मुम्बा को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है जहां अब बुधवार को उसका सामना बंगाल वारियर्स के साथ होगा। इस हार के बाद हरियाणा स्टीलर्स लीग से बाहर हो गई। टीम ने लीग के इस सीजन में 23 में से 13 मैच जीते जबकि उसका एक मैच टाई रहा।

#ProKabaddiLeague2019 #BengalWarriors #UMumba #MatchPreview

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS