Bajaj Auto Company has launched its first electric scooter today. During an event in Delhi, Bajaj Auto has unveiled this electric scooter. In this event, Union Minister of Road Transport, Highways Nitin Gadkari and CEO of NITI Aayog, Amitabh Kant attended. This scooter is considered very special for Bajaj Auto, as it is the first electric scooter of the company .
बजाज ऑटो कंपनी आज अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है..दिल्ली में एक इवेंट के दौरान बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाया है..इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन,राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत शामिल हुए..दरअसल बजाज ऑटो के लिए यह स्कूटर बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है..
#ElectricScooter #BajajElectricScooter #ElectricScooterLaunch