BJP MP Sakshi Maharaj has claimed that the Supreme Court will decide in favor of Ram Mandir and construction of Ram Mandir will start from 6 December. He said that this dream of the country will be fulfilled due to the great men like Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah and Chief Minister Yogi Adityanath. For the time being, how much the leaders' claims will prove to be true, only time will tell. However, all eyes are on the Supreme Court verdict.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के पक्ष में फैसला आएगा और 6 दिसंबर से राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। अब ये सांसद महोदय का दावा है या एक बड़ा खुलासा ये तो आने वाला 6 दिसंबर ही बताएगा। लेकिन कयास रही लगाए जा रहे हैं कि साक्षी महाराज का दावा सटीक बैठ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे महापुरुषों की वजह से देश का यह सपना पूरा होगा। फिलहाल, नेताओं के दावे कितने सच साबित होंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बहरहाल, सबकी नजरें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी है।
#AyodhyaRamMandir #SupremeCourt #sakshiMaharaj