जालौन. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में बुधवार शाम प्रसव के लिए आई महिला व उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया है। परिजनों का यह भी आरोप है कि, सामान्य प्रसव की बात कहकर न तो रेफर किया गया न ही इलाज हुआ। मरने के बाद भी मेडिकल स्टॉफ महिला को ऑक्सीजन व इंजेक्शन लगाते रहे।