एक अक्षर आपकी पूरी पहचान बदल सकता है. ऐसा ही असम के कई लोगों के साथ हुआ है. 5 साल के साहिन अश्वर का नाम NRC कर्मचारियों की भूल से सचिन अश्वर दर्ज किया गया और ये गलती असम साहिन को NRC लिस्ट से बाहर करने के लिए काफी है. अब साहिन के माता-पिता का नाम NRC लिस्ट में दर्ज है यानी वो भारतीय हैं लेकिन साहिन का नाम NRC लिस्ट से बाहर होने की वजह से काफी चीजे अँधेरे में है कि 'वो भारतीय है या गैरकानूनी माइग्रेंट?'
#NRC #AssamNRC #AssamNRCList #NRCFinalList