After fresh Intelligence input suggested that a a group of terrorist from pakistan infiltrated into Punjab and its surrounding area. The input received by security forces on Wednesday morning warned that the terrorists were going to attack on Defence bases.After the input, the Pathankot, Jammu, Srinagar and Avantipura Defense Bases have been alerted.
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद से आतंकवादी भारत में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की कोशिश में लगे हैं. इसी बीच बुधवार को सुरक्षा बलों को पंजाब के आसपास आतंकियों के घुसपैठ करने के इनपुट मिले हैं. सुरक्षा बलों को बुधवार सुबह मिले इनपुट में आगाह किया गया कि आतंकी रक्षा ठिकानों पर हमले करने जा रहे हैं. इनपुट के बाद पठानकोट, जम्मू, श्रीनगर और अवंतिपुरा रक्षा ठिकानों को अलर्ट कर दिया गया है.
#intelligenceagencies #kashmirarticle370 #pakistan