The fast of Karva Chauth is considered to be the most special for married women. On this day, all the well-wishers fast for nirjala, wishing their husband a long life. This time this fast is on 17 October.
करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे खास माना जाता है। खासकर उत्तर भारत के कुछ इलाकों में इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इसदिन सभी सुहागनें अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए निर्जला उपवास करती हैं। इस बार यह व्रत 17 अक्टूबर को है। सुहागनों के अलावा अच्छे वर को पाने की इच्छा से कुवारी लड़कियां भी यह व्रत करती हैं।
#karwachauth2019 #karwachauthtips #karwachauthhusband