केंटुकी। अमेरिका में लूट के इरादे से आए लुटेरे की शामत आ गई। लुटेरा एक हाेटल में घुस महिला कैशियर को धमका रहा था। वह उसे गन दिखाकर पैसे निकालकर देने को कहता है। महिला ये देखकर डर जाती है पैसों का बंडल फेंक देती है। लुटेरा भी अपनी गन छोड़कर पैसे इकट्ठे करने लगता है। इतने में महिला उसकी गन पकड़कर उसे डराने लगती है। ये देखकर लुटेरा पैसे छोड़कर भागने लगता है। ये पूरे मामला CCTV में कैद हो जाता है। लोग वीडियो देखक लुटेरे के मजे ले रहे हैं