prayagraj swat team and police caught theft gang
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्वाट और अतरसुइया पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी और लूट करने वाले गिरोह को धर दबोचा। जिनमें दो शातिर बदमाश और एक सुनार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से बाइक, गहने, नगदी और 14 मोबाइल फोन मिले हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद ये बदमाश नेपाल जाकर मौज मस्ती किया करते थे।