An exhilarating, three-month-long season 7 of Pro Kabaddi League has reached its culmination with Dabang Delhi K.C. set to battle Bengal Warriors for the coveted title at the EKA Arena by TransStadia in Ahmedabad on Saturday (October 19). Judging by the season's performances, both table toppers and maiden finalists have deserved the right to play in the final, after having finished the league stages.
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच होगी खिताबी भिड़ंत। इस सीजन में दोनों ही टीमों के बीच अबतक दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें एक मैच में बंगाल ने जीत दर्ज की, तो एक मुकाबला टाई रहा था।दोनों ही टीमें अंक तालिका में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रही थी और जिस तरह दोनों टीमों ने सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। उसको देखते हुए फाइनल मुकाबला भी काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
#ProKabaddiLeague2019 #DabangDelhi #BengalWarriors #PKLFinal