टीकमगढ़. प्रधानपुरा की गली में रहने वाले थोक व्यापारी आशीष जैन का तीन वर्षीय बेटा पर्व जैन घर की गैलरी पर लगी रेलिंग पर झूल रहा था। इसी दौरान सड़क से रिक्शा निकल रहा था और रेलिंग पर झूल रहे बच्चे का हाथ छूटते ही वह 20 फीट नीचे सड़क पर गिरा तो सीधे रिक्शे में जाकर फंस गया और एक बड़ी अनहोनी टल गई।