Kamlesh Tiwari Case: परिवार CM Yogi से मिला, मां बोलीं-हमें न्याय का भरोसा | Quint Hindi

Quint Hindi 2019-10-20

Views 137

कमलेश तिवारी का परिवार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुका है. परिवार की ज्यादातर शर्ते मान ली गई हैं. बता दें कमलेश तिवारी का शुक्रवार को उनके कार्यालय में मर्डर कर दिया गया था.

मुलाकात के बाद कमलेश तिवारीकी पत्नी ने कहा, 'सीएम ने कहा है कि हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलवाएंगे.' वहीं कमलेश तिवारी की मां ने कहा, 'हमने उनसे अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की थी. उन्होंने हमें भरोसा दिया है. '

सीएम से मिलने आए परिजनों में से एक ने बताया कि ‘जो हम लोग चाहते थे, उससे ज्यादा हमारी मांगें मानी गईं. पुलिस का काम सराहनीय है. सारी मांगें मान ली गई हैं.’ हालांकि संबंधित व्यक्ति ने हर मांग के बारे में अलग से पुख्ता जानकारी बाद में देने की बात कही

#KamleshTiwariCase #KamleshTiwari

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS