Frustrated Lungi Ngidi outburst on teammate Heinrich Klaasen during ranchi test. Ngidi sprayed this one went down leg and Jadeja had no chance of meeting with the glance, the ball shoots up and climbs past a flying Klaasen to his right. Klaasen went to catch it but he couldn't save the boundary, Umpire signal for BYE.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जब अपने ही साथी खिलाड़ी को लुंगी एंगीडी ने गुस्से से आंख दिखाई. विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के दस्तानों से गेंद छूट जाने के बाद लुंगी एंगीडी गुस्से से लाल हो गये. भारत की पारी के 103वें ओवर में लुंगी एंगीडी ने जडेजा को एक गुड लेंथ बॉल फेंका. लेग साइड की तरफ जा रही इस गेंद पर रविन्द्र जडेजा ने बल्ला लहरा दिया. इसके बाद लगा कि कैच लेते ही जडेजा आउट हो जाएंगे. मगर, विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन सही से गेंद पकड़ नहीं सके.
#INDvsSA #RanchiTest #LungiNgidi #HeinrichKlaasen