Voting has started for 288 assembly seats in Maharashtra. A large crowd of voters has been seen at polling stations since 7 am. Today, 8 crore 97 lakh voters of Maharashtra will decide the fate of 3 thousand 237 candidates.
महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र के 8 करोड़ 97 लाख मतदाता आज 3 हजार 237 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.