Polling for 90 assembly seats in Haryana continues from 7 am. At the same time, the process of casting votes is also going on. The leaders are using different methods while casting votes in Haryana,the state's CM Manohar Lal Khattar arrived on a cycle to caste the vote where as Janata Party leader Dushyant Chautala arrived on a tractor to cast his vote.
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इसी के साथ ही नेताओं के वोट डालने का सिलसिला भी जारी है।हरियाणा में वोट डाले जाने के दौरान नेता अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं...राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर साइकिल पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे तो वहीं जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे
#HaryanaElection #HaryanaElection2019 #ManoharlalKhattar #DushyantChautala