Voting is going on in all 288 assembly seats in Maharashtra. However, there was not much enthusiasm in the public about voting in the early hours, but as the day is approaching, the voters are reaching the polling booth. In Nagpur, Chief Minister Devendra Fadnavis, Union Minister Nitin Gadkari and RSS Chief Mohan Bhagwat cast their votes.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. हालांकि, शुरुआती घंटों में वोटिंग को लेकर जनता में ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है वोटर्स पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी औऱ संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
#MaharashtraElection #MaharashtraElection2019 #BJP #Shivsena #DevendraFadnavis