ठाणे (महाराष्ट्र). बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता सुनील खम्बे ने सोमवार को वोटिंग के दौरान एक मतदान केंद्र पर ईवीएम पर स्याही फेंक दी। सुनील ने ईवीएम मुर्दाबाद और ईवीएम नहीं चलेगा जैसे नारे भी लगाए। बसपा नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया है।