An extremely shocking case has been reported from Coimbatore in Tamil Nadu. Here mice swallowed 50 thousand rupees of a farmer. The farmer earned this money after selling bananas. The bank has also refused to change the note. The name of the farmer is Rangaraj. In such a situation, Rangraj is forced to go round the bank by taking a torn note. He has only one request from the bank employees to exchange his notes. In such a situation, it has to be seen that the administration will help this poor farmer.
तमिलनाडू के कोयंबटूर से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चूहों ने एक किसान के 50 हजार रुपए निगल लिए। किसान ने यह पैसे केले बेचने के बाद कमाए थे। नोट कतरने के बाद किसान ने जब बैंक से संपर्क किया तो बैंक ने नोट बदलने से इनकार कर दिया। किसान का नाम रंगराज है। ऐसे में रंगराज फटे नोट लेकर बैंक के चक्कर काटने को मजबूर है। उसका बैंक कर्मचारियों से एक ही गुहार है कि उसके नोट बदल लिए जाएं। ऐसे में देखना ये है कि इस गरीब किसान के लिए प्रशासन कब मदद का हाथ आगे बढ़ाएगा।
#coimbatore #TamilNaduNews