Prime Minister Narendra Modi on Tuesday extended greetings to Home Minister Amit Shah on his 55th birthday and termed the latter as an experienced and skilled leader."Birthday greetings to Amit Shah, an experienced and skilled leader, and my colleague in the Cabinet. Apart from playing a valuable role in the government, he is also contributing significantly to empowering and securing India. May God bless him with longevity and healthy life," he tweeted.
गृह मंत्री अमित शाह आज 55 वर्ष के हो गए हैं..इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनके लिए खास संदेश लिखा है..पीएम ने अमित शाह को बधाई देते हुए उन्हें एक कर्मठ, अनुभवी बताया..पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..सरकार में बहुमुल्य भूमिका निभाने के साथ ही वे भारत को सशक्त और सुरक्षित करने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं..ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे..वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं
#PMModi #AmitShahBirthday #PMModiTweet