In Jammu and Kashmir, security forces have got another major breakthrough in the ongoing action to terrorists. In the encounter of Awantipora, security forces have killed the commander of Ansar Ghazwat-ul-Hind , Hamid Lalhari. Kashmir zone police told the news agency that the three terrorists who were piled up are Naveed Tak, Hameed Lone alias Hamid Lalhari and Junaid Bhatt. Lalahari was made the commander to Moses.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के नापाक मंसूबों को कुचलने के लिए भारतीय सेना आतंक के आकाओं का चुन-चुनकर सफाया कर रही है। जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद अल कायदा से जुड़े संगठन अंसार गजवत उल हिंद की कमान संभालने वाले आतंकी हामिद ललहारी को भी अब सेना ने मौत के घाट उतार दिया है। दरअसल, 'ऑपरेशन ऑलआउट' के तहत सेना की रणनीति है कि आतंकी कमांडर चुने जाने या चर्चा में आते ही जल्द से जल्द टॉप आतंकियों को खत्म कर दिया जाए। इसका असर भी दिख रहा है और आतंकी संगठनों के हौसले पस्त हुए हैं।
#JakirMusa # HamidLalhari #terrorist