वाराणसी. सारनाथ स्थित अशोक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के दो छात्रों ने रिमोट से छूटने वाले रॉकेट और पटाखों के मॉडल बनाए हैं। छात्रों का दावा है कि यह पटाखे पॉल्यूशन फ्री हैं और इन्हें बनाते समय बच्चों की सेफ्टी का विशेष ध्यान दिया गया है। इन पटाखों को बच्चे दूर बैठकर रिमोट से आसानी से फोड़ और जला सकेंगे।