Dabangg 3 का दनदनाता हुआ Trailer आ गया है |Review in Hindi |Salman Khan |Sonakshi Sinha|Prabhu Deva

Talented India News 2019-10-23

Views 14

#dabangg3 #salmankhan

सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर अपने हिट किरदार चुलबुल पांडे के रूप में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं| फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabangg 3 Movie Trailer) का ट्रेलर आज यानी 23 अक्टूबर को जार कर दिया गया है| प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का इंतज़ार दर्शक बेसब्री के साथ कर रहे थे और भाईजान ने आज इस इंतज़ार को ख़त्म कर दिया है (Bollywood Movie)| फिल्म के पिछले दो भागों की तरह इसके तीसरे भाग में भी सलमान जबरदस्त डायलॉगबाज़ी और एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं| एक बार ‘दबंग 3’ का ट्रेलर (Dabangg 3 Trailer) देखने के बाद आपको यह बार-बार देखने का मन करेगा|

Share This Video


Download

  
Report form