Bangladesh cricketers call off strike after BCB accepted demands | वनइंडिया हिंदी

Views 68

Bangladesh's cricket players have agreed to call off a strike after reaching a deal with the country's governing body over improved pay packages.The Bangladesh Cricket Board said Wednesday it had agreed to most of the players' demands after they put forth an 11-point list on Monday and said they would not play until those were met.


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा सभी मांगो को मानने के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने हड़ताल को खत्म करने की घोषणा की है। क्रिकेट बोर्ड ने आश्वाशन देते हुए कहा कि उनकी सभी मांगों को माना जाएगा।खिलाड़ी शुक्रवार से नेशनल क्रिकेट लीग में वापस आ जाएंगे।बता दें कि शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल जैसे वरिष्ठों खिलाड़ियों ने बेहतर वेतन और लाभ के लिए क्रिकेट के सभी गतिविधियों का बहिष्कार करने की घोषणा की थी और 21 अक्तूबर से हड़ताल पर चले गए थे। इन खिलाड़ियों के हड़ताल ने नवंबर में उनके भारत दौरे को संदेह में डाल दिया था।

#Bangladeshcricketers #BangladeshBoard #BangladeshcricketersStrike

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS