Puja and shopping have special significance on Dhanteras. According to religious beliefs, shopping on this day has a lot of religious significance. By doing this, mother Lakshmi is pleased and gets the blessings of Kubera, the gods of wealth and Dhanwantari, the gods of health. Items purchased on this day are also worshiped. It is believed that worshiping on this day maintains good luck, prosperity and prosperity in the house and gives the people freedom from the burden of debt. If not a single pooja material is in the worship, then without it the worship is considered incomplete. Therefore, let us know the list of Puja material in.
धनतेरस पर पूजा और खरीदारी का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन खरीदारी करने का काफी धार्मिक महत्व है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन के देवता कुबेर और स्वास्थ्य के देवता धन्वंतरी की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन खरीदे गए सामानों की भी पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस दिन पूजा करने से घर में सौभाग्य, खुशहाली और संपन्नता बनी रहती है और जातकों को ऋण के बोझ से मुक्ति मिलती है. अगर एक भी पूजा सामग्री पूजा में न हो तो इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. इसलिए आइए जानते हैं धनतेरस में पूजा सामग्री की लिस्ट...
#Dhanteraspujansamagri #Dhanteraspuja #Dhanteras