Necessary documents and fees were required to get a driving license, but recently, a surprising case has come out of Chennai. The women who arrived there to take the driving test were asked to return only because she came to the RTO office wearing jeans, capri and top. In Chennai, this case of not giving license on wearing jeans has caught hold, on which the RTO has also tried to calm the case by giving a statement.
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अबतक जरूरी दस्तावेज और फीस की जरूरत पड़ती थी लेकिन, हाल ही में चेन्नई से एक हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है। वहां ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंची महिलाओं को सिर्फ इसलिए वापस जाने को कहा गया क्योंकि वह जींस, कैप्री और टॉप पहनकर आरटीओ ऑफिस आई थीं। चेन्नई में जींस पहनने पर लाइसेंस न देने का यह मामला अब तूल पकड़ चुका है, इस पर आरटीओ ने भी बयान देकर मामले को शांत करने की कोशिश की है।
#RTO #DrivingLicense #JeansDrivingLicense