#KBC #AmitabhBachchan
बुधवार को kbc की हॉट सीट पर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का महज दो सेकेंड में जवाब देकर अमिताभ बच्चन के सामने दिल्ली की एक छात्रा पूजा झा पहुंचीं. पूजा ने केबीसी से 6.40 लाख रुपये जीते.सवालो के बीच पूजा ने एक सवाल के जवाब में अमिताभ बच्चन के सामने ही खुद को ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान का बड़ा फैन बता दिया |