BBC इंडिया के पूर्व चीफ सर Mark Tully हमसे भी ज्यादा हैं 'देसी'

Quint Hindi 2019-10-24

Views 2

BBC इंडिया के पूर्व चीफ सर मार्क टली भारत को कई भारतीयों से बेहतर जानते हैं. 1965 से दिल्ली है उनका घर रहा है. 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध, इंदिरा गांधी की हत्या, भोपाल गैस त्रासदी, बाबरी मस्जिद गिराए जाने तक इन्होंने देश की कई बड़ी घटनाओं को कवर किया है.1935 में इनका जन्म कलकत्ता में हुआ, इन्होंने दार्जिलिंग में पढ़ाई की और फिर दिल्ली में बसे. टली का भारत से जीवन भर का नाता है.

Share This Video


Download

  
Report form