बॉलीवुड डेस्क. फिल्म 'पागलपंती' का पहला गाना 'तुम पर हम हैं अटके' रिलीज हो गया है। गाने में इलियाना डीक्रूज और जॉन अब्राहम थिरकते नजर आ रहे हैं। गाने को मीका सिंह और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है। यह गाना 1998 में आई फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के गाने 'तुम पर हम हैं अटके' का रिक्रिएशन है। इस गाने को सलमान खान और काजोल पर फिल्माया गया था।