जयपुर. झुंझुनू जिले की मंडावा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी ने जीत दर्ज की, तो नागौर की खींवसर पीट पर आरएलपी उम्मीदवार नारायण बेनीवाल विजयी रहे। खींवसर से आरएलपी के नारायण बेनीवाल और कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा में कड़ा मुकाबला रहा। नारायण ने चार हजार के अंतर से जीत दर्ज की। मंडावा में रीटा चौधरी शुरू से ही बढ़त बनाए रहीं। उन्होंने 33704 वोटों से भाजपा की सुशीला सिंगड़ा को हराया।
सुबह नतीजे आने के साथ ही खींवसर में छह राउंड तक हरेंद्र मिर्धा आगे चल रहे थे। उन्होंने करीब 3 हजार वोटों की लीड ले रखी थी, लेकिन धीरे-धीरे अंतर कम होता गया। सातवें राउंड में मिर्धा करीब 2 हजार वोटों से पीछे हो गए। इसके बाद वोटों का अंतर लगातार बढ़ता गया। आखिर में करीब 4630 वोटों के अंतर से नारायण बेनीवाल आगे रहे। मंडावा का नतीजा एक तरफा रहा। यहां कांग्रेस की रीटा चौधरी ने शुरू से ही लीड हासिल करके रखी। धीरे-धीरे अंतर बढ़ता गया और वह 33704 वोटों के अंतर से जीतीं।