Jasprit Bumrah is expected to fit for New Zealand Tour | वनइंडिया हिंदी

Views 152

India’s premier fast bowler Jasprit Bumrah will miss out on the upcoming Bangladesh series, after sitting out in the series against Proteas, owing to a back injury. But bowling coach Bharat Arun is confident that the speedster will recover fully in time for the New Zealand series. In fact the Arun goes on to say that Bumrah doesn’t need a surgery too.

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर है. जसप्रीत बुमराह तेजी से चोट से उबर रहे हैं. और अब उन्हें सर्जरी की भी जरूरत नहीं हैं. गौरतलब है कि बुमराह को चोट लगी थी. उनकी कमर के निचले हिस्से में इंजरी हुई थी. जिसकी वजह से उन्हें लंदन भेजा गया था. लेकिन वहां के डॉक्टर्स यह देखकर खुश हैं कि भारतीय तेज गेंदबाज चोट से उबर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, जसप्रीत बुमराह की चोट ऑटो हील मोड पर है और उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं है.

#JaspritBumrah #TeamIndia #BCCI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS