On August 5, 2012, Geetika Sharma, 23, committed suicide in her flat in Ashok Vihar, Delhi. Geetika was the former director of MDLR Airlines. In the suicide note, Geetika blamed the then Haryana minister Gopal Kanda for her death.
दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने फ्लैट में 23 साल की गीतिका शर्मा ने पांच अगस्त 2012 को खुदकुशी कर ली थी। गीतिका शर्मा ने पंखे पर फंदा लगाकर जान दे दी थी। गीतिका एमडीएलआर एयरलाइंस की पूर्व डायरेक्टर थी। सुसाइड नोट में गीतिका ने अपनी मौत के लिए हरियाणा के तत्कालीन मंत्री गोपाल कांडा को जिम्मेदार बनाया था।
#GopalKanda #GeetikaSharma #ManoharLal