Haryana election: Modi को कोसते रहे Dushyant, अब Khattar के साथ चला पाएंगे सरकार ? | वनइंडिया हिन्दी

Views 37

Due to lack of clear majority in Haryana elections, BJP had to tie up with JJP. Now both are going to form government in Haryana. But the question arises whether it will be possible for him to run the government with the BJP whom Dushyant kept cursing during and before the election campaign.

हरियाणा चुनाव में स्पष्ट बहुमत न मिलने की वजह से बीजेपी को जेजेपी के साथ गठबंधन करना पड़ा। अब दोनों मिलकर हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं। लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान और उससे पहले भी जिस बीजेपी को दुष्यंत कोसते रहे क्या उसके साथ सरकार चला पाना उनके लिए संभव होगा। दुष्यंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो गुजरात दंगे समेत कई और मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा दुष्यंत चौटाला का पूरा चुनाव प्रचार मनोहर लाल खट्टर सरकार की नाकामियों पर आधारित रहा।

#harayanaelection #DushyantChautala #ManoharLalKhattar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS